Babul tree uses in hindi | Benefits | बबूल का पेड़

आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बबूल का पेड़ के फायदे, Babul Tree in Hindi, Babul ka ped in English, बबूल का पेड़ कैसा होता है, Babul ka ped in gujarati, बबूल का पेड़ कहां पाया जाता है, Babul tree wikipedia, Desi Babul ka ped, Babul ka ped in marathi.

बबूल की लकड़ी का भाव, बबूल का पेड़ in English, babul ka ped in hindi, babul ka ped dikhao, babul ka ped ka photo, babul ka ped dikhayen, babul ped, babul ped image, babul ped ke fayde, babul ped ka photo, babul tree images, babul tree pic, babul tree wikipedia, babul tree scientific name, babul tree uses in hindi, babul tree uses in english, babul tree uses in marathi, babul tree medicinal uses.

click here – Money plant uses in hindi | मनी प्लांट पौधे के फायदे , मूल्य

Babul tree uses in hindi – भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसका अभिप्राय यह है की भारत के नागरिक अधिकांशतः जमीन से एवं पेड़ पौधों से जुड़े हुए हैं अतः आपने कभी ना कभी तो बबूल के पेड़ को अवश्य देखा होगा आज हम बात करने वाले हैं बबूल के पेड़ के बारे में जिसमें हम आपको बबूल के पेड़ से होने वाले लाभ एवं कुछ रोगों में बबूल से होने वाले उपचार के बारे में बताएंगे। गांव में रहने वाले व्यक्ति आज भी बबूल के पेड़ से दातून करते हैं अर्थात दांत साफ करते हैं। पेड़ों की विशेषताओं के बारे में हमारे ऋषियों एवं महाऋषियों ने प्राचीन काल में ही वर्णन कर दिया था जो कि ने अपने गुणों एवं वेदों में वर्णन किया है।

बबूल की भौगोलिक संरचना | Babul tree structure

बबूल के पेड़ में अनेक प्रकार के औषधीय गुण होते हैं इसकी पत्तियां छोटीछोटी एवं गहरी हरिराम की होती हैं एवं उसकी तने में कांटे कांटे होते हैं बबूल के पेड़ में अक्सर गर्मियों के मौसम में पीले पीले रंग के बच्चों में फूल खिला करते हैं एवं ठंड के मौसम में फूलों की जगह पर फलियां फलियाँ होती हैं , बबूल की गोंद का उपयोग भी व्यापार नहीं किया जाता है साथ ही इसकी छाल को भी अनेक प्रकार के उपयोग में लिया जाता है इस पेड़ की और भी अनेक प्रकार की प्रजातियां होती हैं।

Also Read : Water uses in hindi, Save water, पानी का सदुपयोग कैसे करें?

बबूल के फायदे | Babul tree benefits in hindi

अधिक पसीना आता है तो मिलेगा बबूल से लाभकभीकभी हम जब मेहनत का काम करते हैं तो हमें पसीना आता है जोकि आम बात है परंतु यदि हमें अधिक मात्रा में पसीना आता है तो भी एक चिंता का विषय है अतः अधिक पसीना आने से छुटकारा पाने के लिए हमें बबूल का उपयोग करना चाहिए इसके पत्ते का लेप लगाने से हमें पसीना आने से राहत मिलती है।

Read more – छुईमुई के पौधे के औषधीय गुण

शारीरिक जलन की परेशानी में करें बबूल का इस्तेमाल कभीकभी मौसम परिवर्तन के कारण या अधिक पसीना आने से हमारे शरीर में हमें जलन एवं खुजली की परेशानी हो सकती है अतः इस जलन को दूर करने हेतु भी हम बबूल का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए हमें बबूल की छाल को पीस कर उसमें मिश्री मिलाकर कुछ ही दिन सेवन करने से जल्द ही जलन से राहत मिलती है।

बबूल के उपयोग से कमर दर्द का इलाज आज के इस थकान भरे समय में हमें अनेक परेशानियां होती हैं जैसे कि कमर दर्द हम बबूल के पेड़ से इसको दूर कर सकते हैं इसके लिए हमें बबूल की छाल , फली और गोंद को समान मात्रा में मिलाकर इसको पीस लें फिर 1-1 चम्मच दिन में 3 बार कुछ दिनों तक सेवन करें इससे आपका कमर दर्द ठीक हो जाएगा।

बबूल के इस्तेमाल से दाद या खुजली का उपचार बबूल के पेड़ से हम दाद खाज खुजली का उपचार भी कर सकते हैं इसके लिए बबूल के फूल को पीसकर सिरके में रख ले उसके बाद इसे दाद खुजली वाले स्थान पर लगाएं इससे हमें दाद खाज खुजली पर राहत मिलती है।

घाव को ठीक करता है बबूल बबूल के पेड़ में पत्ते फूल फली एवं छाल सबका एक औषधीय रूप में बहुत ही महत्व है इसकी पत्ती को पीसकर लेप बनाकर घाव में लगाने से घाव जल्दी भरते हैं एवं ठीक होते हैं।

Babul tree uses in hindi | कीकर के पेड़ का उपयोग

खांसी को ठीक करने के लिए करें बबूल का प्रयोग खांसी को ठीक करने के लिए भी हम बबूल के पेड़ का उपयोग कर सकते हैं इसमें बबूल के पत्ते एवं तने की छाल को पीसकर चूर्ण बना लेते हैं फिर  इसमें शहद मिलाकर सेवन करने से खांसी में जल्द ही आराम देखने को मिलता है।

मासिक चक्र में विकार दूर करने में लाभकारी कभीकभी महिलाओं एवं लड़कियों में मासिक चक्र की अनियमितता जाती है एवं साथ ही अन्य प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो जाती है जिसे बबूल का उपयोग करके दूर किया जा सकता है इसके लिए हमें बबूल का भुना हुआ गोंद एवं गेरू बराबर मात्रा में मिला लेना चाहिए फिर इसका नियमित मात्रा में सेवन करने से मासिक चक्र का विकार दूर होता है।

आँखों के रोग में उपयोगी आजकल मोबाइल का उपयोग काफी बढ़ गया है जिससे कि हमारी आंखों को उससे बहुत अधिक प्रॉब्लम जाती है अतः हम बबूल का उपयोग करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, इसके लिए बबूल के पत्तों को गाय के दूध में मिला कर पीस कर रख लेना चाहिए फिर इसके बाद हमें इसे आंखों में 1-2 बूंद डालने से आंखों से संबंधित रोगों में आराम मिलता है साथ ही आंखों की सूजन भी दूर होती है।

बबूल का पेड़ के फायदे, Babul Tree in Hindi, Babul ka ped in English, बबूल का पेड़ कैसा होता है, Babul ka ped in gujarati, बबूल का पेड़ कहां पाया जाता है, Babul tree wikipedia, Desi Babul ka ped, Babul ka ped in marathi, बबूल की लकड़ी का भाव, बबूल का पेड़ in English, babul ka ped in hindi, babul ka ped dikhao, babul ka ped ka photo, babul ka ped dikhayen, babul ped, babul ped image, babul ped ke fayde, babul ped ka photo, babul tree images, babul tree pic, babul tree wikipedia, babul tree scientific name, babul tree uses in hindi, babul tree uses in english, babul tree uses in marathi, babul tree medicinal uses.

देशी कीकर की फली के फायदे, बबूल की फली का सेवन कैसे करें, बबूल की फली का चूर्ण price, बबूल की फली और स्तंभन, बबूल का पेड़ कैसा होता है, शुगर में बबूल की फली, uses in hindi, usesinhindi, usesinhindi.com

Also Read : विटामिन डी से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन लक्षणों से पहचानें शरीर में विटामिन D की कमी

Conclusion –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट Babul tree uses in hindi | Benefits | बबूल का पेड़ जरूर पसंद आई होगी यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो हमसे जुड़े रहें एवं हमें facebook, instagram, twitter पर follow करें।

हमने इस Babul tree uses in hindi | Benefits | बबूल का पेड़ पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और अगर फिर भी आपको कुछ समझ आया तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं या फिर अपने चिकित्सक से पूर्ण रूप से परामर्श कर सकते हैं। ताकि आपको आगे कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कुछ प्रमुख पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequntly Asked Questions

बबूल की पत्तियां खाने से क्या होता है? 

बबूल की पत्तियों को खाने से शरीर हष्टपुष्ट होता है शरीर में ऊर्जा आती है एवं चुस्तीफुर्ती आती है। साथ ही इसकी पत्ती को पीसकर घाव में लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं।

click here – विटामिन डी से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन लक्षणों से पहचानें शरीर में विटामिन D की कमी

बबूल की फली कब लगती है?

बबूल की फली अक्सर ठंड के मौसम में ही फलती है जबकि बबूल के पेड़ में पीले रंग का फूलों का गुच्छा गर्मी के समय पर होता है।

बबूल की फली खाने से क्या फायदे?

बबूल की फली , गोंद एवं छाल को बराबरबराबर मात्रा में मिलाकर पीस लेते हैं फिर इसके बाद 1 – 1 चम्मच दिन में 3 बार तक इसका सेवन करने से कुछ ही दिन में कमर दर्द से राहत मिलती है।

बबूल का पेड़ घर में लगाने से क्या होता है?

प्राचीन काल में इसे काटना महापाप माना जाता था यह बहुत ही पवित्र पेड़ माना जाता है जिस जगह पर यह पेड़ होता है उस जगह को पवित्र माना जाता है साथ ही इसकी पूजा भी की जाती है।

बबूल का वैज्ञानिक नाम क्या है? babul tree scientific name ?

Vachellia nilotica ( वैचोलिया निलोटिका )

बबूल की फली क्या रेट है?

बबूल की फली सामान्यतः 8 – 10 रुपये किलो में मिला जाती है आज कल इसका उपयोग पौष्टिक तत्व के रूप में किया जाता है।

बबूल का पेड़ कितने घंटे ऑक्सीजन देता है?

बबूल का पेड़ लगभग 1 घण्टे में 5 मिलीलीटर तक ऑक्सीजन देता है जबकि यह कुल 16 – 20 घंटे तक ऑक्सीजन देता है।

बबूल की गोंद कैसे खाएं?

बबूल की गोंद के हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदे हैं इसको हम दही में , लड्डू बनाकर , भूनकर एवं साथ ही इसका सूप बना कर भी हम सेवन कर सकते हैं।

क्या बबूल का पेड़ ऑक्सीजन देता है?

जी हाँ बबूल का पेड़ भी ऑक्सीजन देता है और यह 1 घंटे में 5 – 6 मिलीलीटर ऑक्सीजन तक देता है।

बबूल के पेड़ में पानी देने से क्या होता है?

पैसे की तंगी को दूर करने के लिए भी लोग पेड़ में दूध चढ़ाते हैं साथ ही पेड़ को पानी देने से स्वास्थ्य अच्छा होता है।

बबूल का गोंद क्या भाव बिकता है?

बबूल की गोंद 550 – 600 रुपये किलोग्राम तक बिकती है।