yograj Guggulu Uses In Hindi | Yograj Guggulu Kya Hai ?

 

yograj guggulu uses, yograj guggulu uses in hindi, yograj guggulu uses and side effects, patanjali mahayograj guggul benefits in hindi

Yograj Guggulu Kya Hai – जानिए yograj Guggulu Uses In Hindi ?

आज हम जाने वाले हैं Yograj guggulu uses , Yograj guggulu uses in hindi , Yograj guggulu baidyanath , Yograj guggulu uses and side effects , डाबर महायोगराज गुग्गुल के फायदे , योगराज गुग्गुलु price , योगराज गुग्गुल बैद्यनाथ price , स्वर्ण महायोगराज गुग्गुल के फायदे , स्वर्ण योगराज गुग्गुलु , Patanjali mahayograj guggul benefits in hindi , Patanjali yograj guggul , Patanjali yograj guggulu price तो आप बने रहिये हमारे साथ और इससे जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए आप हमें social media या हमारे mail द्वारा हमें contact कर सकते हैं

Also Read : gasex tablet uses in hindi | best tablet for gas and stomach problems

click here – gasex tablet uses in hindi | best tablet for gas and stomach problems

Also Read : alex syrup uses in hindi | alex syrup ke side effects

ऐसी बहुत सी प्राकृतिक औषधियां होती हैं जो व्यक्ति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हमारे भारत में भी ऐसी बहुत सी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं, जो व्यक्ति को काफी शतक गंभीर बीमारियों से भी बचा सकती हैं। इन औषधियों का इस्तेमाल प्राचीन काल से आयुर्वेद के द्वारा भी कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

आज हम आपको एक ऐसी ही प्राचीन औषधि के बारे में ही बताएंगे। जिसका नाम योगराज गुग्गुलु है आज हम Yograj Guggulu Uses in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे, इसी के साथसाथ Yograj Guggulu Benefits in hindi के बारे में भी जानेंगे।

योगराज गुग्गुलु क्या है – What Is Yograj Guggulu In Hindi ?

yograj Guggulu Uses In Hindi | Yograj Guggulu Kya Hai ? 

Yograj guggulu patanjali buy now

गुग्गुल वृक्ष के किसी भी हिस्से को तोड़ने पर उसमें से एक गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है। उसको ही हम योगराज गुग्गुलु कहते हैं। आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी इसका वर्णन किया गया है, यह एक गाढा़ सुगंधित पदार्थ होता है, जोकि आग में जल जाता है तथा धूप में पिघल जाता है और जब हम इसको गर्म जल में डालते हैं तो यह बिल्कुल पानी की तरह हो जाता है।

यह अपारदर्शी भूरे रंग का तथा काले रंग का होता है, हम आपको बता दें, कि योगराज गुग्गुलु एक गोंद की तरह होती है जो कि गर्म तासीर की तथा कड़वी होती है। योगराज गुग्गुलु को आयुर्वेद के द्वारा बहुत सी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह बहुत ही गुणकारी होता है, छोटी सी लेकर बड़ी बीमारी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अब हम आगे Yograj Guggulu Uses In Hindi तथा Benefits Of Guggulu In Hindi के बारे में जान लेते हैं।

Read more- evion 400 uses in hindi

Read more- alex syrup uses in hindi

योगराज गुग्गुलु के फायदे – Benefits Of Yograj Guggulu In Hindi ?

yograj Guggulu Uses In Hindi | Yograj Guggulu Kya Hai ? 

Yograj guggulu baidyanath buy now

योगराज गुग्गुलु हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है अब हम नीचे आपको Yograj Guggulu uses In Hindi  तथा Benefits Of Yograj Guggulu In Hindi के बारे में बताएंगे :-

  1. आंखों के लिए है फायदेमंद

अगर किसी व्यक्ति की दृष्टि कमजोर हो गई है या फिर आंखों से संबंधित कोई और बीमारी है, तो उसे योगराज गुग्गुलु का सेवन करना चाहिए इसका सेवन करने के लिए उस व्यक्ति को योगराज गुग्गुलु को अच्छे से पीस लेना है और उसके पश्चात इसका काढ़ा बनाकर पीना है। इस प्रकार आंखों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

  1. एसिडिटी में है फायदेमंद

इसका इस्तेमाल व्यक्ति एसिडिटी होने पर भी घरेलू उपचार के रूप में कर सकता है, इसके लिए आपको योगराज गुग्गुलु के चूर्ण साथ नीम त्रिफला आदि को भी पानी में अच्छे से पकाना होगा। फिर उसका सेवन करने से आपको एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

  1. डायबिटीज की बीमारी में है असरदार

अगर हम yograj guggulu uses in hindi की बात करें, तो डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है काफी फायदेमंद औषधि है। डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सुबह और शाम गर्म पानी के साथ योगराज गुग्गुलु का सेवन करना होगा। वह इसका सेवन गर्म पानी के साथ चूर्ण के रूप में कर सकते हैं या फिर गर्म पानी में इसको घोलकर भी पी सकते हैं।

  1. जोड़ों के दर्द में है फायदेमंद

yograj guggulu uses in hindi कि यदि हम बात करें, तो जोड़ों के दर्द से परेशान लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें योगराज गुग्गुलु के चूर्ण को सुबह और शाम गर्म दूध के साथ पीना होगा हम आपको बता दें कि, टूटी हुई हड्डी को जोड़ने में भी इससे काफी मदद मिलती है।

  1. सूजन में है आरामदायक

योगराज गुग्गुलु में anti-inflammatory गुण मौजूद होते हैं, जोकि दर्द तथा सूजन को कम करने के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं। इसलिए यदि आपको अपने शरीर पर कहीं पर भी सूजन है, तो उस सूजन को कम करने के लिए आप Yograj Guggulu का सेवन गर्म दूध के साथ दिन में 2 बार कर सकते हैं।

  1. मुंह में छाले होने में फायदेमंद

अगर किसी व्यक्ति के मुंह में छाले पड़ गए हैं तो, वह यदि गर्म पानी में योगराज गुग्गुलु को घोलकर दिन में तीन से चार बार इससे कुल्ला करें, तो उसके मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे।

click here – alex syrup uses in hindi | alex syrup ke side effects

  1. गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

जब भी Yograj Guggulu Uses In Hindi की बात आती है, तो सबसे पहले यह भी कहा जाता है कि यह औषधि गंजेपन को दूर करने में काफी सहायक होती है। इसके लिए आपको योगराज गुग्गुलु को सिरके में मिलाकर सुबह और शाम नियमित रूप से अपने सिर पर उसी स्थान पर लगाना होगा। जहां से बाल उड़ गए हैं इस नुस्खे का इस्तेमाल आपको लगातार करना है, जब तक कि आपके बाल आने ना शुरू हो जाए।

  1. कब्ज की समस्या में है फायदेमंद

अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या रहती है और उसका आप एक अच्छे से साफ नहीं हो रहा तो इसके लिए वह 5 ग्राम योगराज गुग्गुलु का चूर्ण तथा 5 ग्राम त्रिफला चूर्ण को मिलाकर, इनका सेवन रात को गर्म पानी के साथ कर सकता है। इस प्रकार पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या भी दूर हो जाएगी।

  1. मोटापे को कम करने में है फायदेमंद

अगर किसी व्यक्ति के शरीर का वजन बढ़ा हुआ है, तो वह योगराज गुग्गुलु का सेवन भी कर सकता है इसके सेवन से शरीर के बढ़े हुए वजन को भी आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 125 मिलीग्राम शुद्ध गुग्गुल को पीसकर उसका अच्छे से पाउडर बना लेना है और फिर उस का काढ़ा बनाकर दिन में दो से तीन बार पीना है, यदि आप नियमित रूप से इस काढ़े का सेवन करते हैं।

Included- 

Yograj guggulu uses
Yograj guggulu uses in hindi
Yograj guggulu baidyanath
Yograj guggulu uses and side effects
डाबर महायोगराज गुग्गुल के फायदे
योगराज गुग्गुलु price
योगराज गुग्गुल बैद्यनाथ price
स्वर्ण महायोगराज गुग्गुल के फायदे
स्वर्ण योगराज गुग्गुलु
Patanjali mahayograj guggul benefits in hindi
Patanjali yograj guggul
Patanjali yograj guggulu price

Conclusion –

हम उम्मीद करते हैं कि Yograj Guggulu Uses In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको  Yograj Guggulu Benefits In Hindi तथा Guggulu Uses In Hindi  के बारे में बताया है।

अगर अभी भी आपको हमसे Yograj Guggulu Uses In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद

 

To Know Some Great Stuff Do Visit FindProsCons

To Know Some Great Stuff Do Visit Flagizzy

To Know Some Great Stuff Do Visit GetDailyBuzz