Chui mui plant uses in hindi

chui mui plant uses in hindi

Chui mui plant uses in hindi – अक्सर आप लोगों ने इस पौधे को देखा होगा या इसके बारे में सुना तो जरूर होगा जो छूने मात्र से सिकुड़ जाता है उसे हमारी सामान्य भाषा में छुई मुई का पौधा कहा जाता है। इसके अन्य और नाम प्रचलन में है।

अंग्रेजी में humble plant , shame plant

Also Read : Peepal tree uses in hindi

मराठी मेंलजालू , लाजरी

Also Read : रोज खाएं 1 कीवी, डेंगू से लड़ने में मिलेगी मदद और इम्यूनिटी होगी मजबूत

संस्कृत मेंअंजलिकारिक एवं नमस्कारी इत्यादि

जैसा कि इसे छूने से ही यह सिकुड़ जाती है अतः इस कारण इसे लाजवंती भी कहा जाता है।

लाजवंती के पौधे के फायदे | Benefits of chui mui plant

ग्लैंड में सूजन  लाजवंती के नियमित सेवन से ग्लेंड  में सूजन की मात्रा कम होती है एवं  इसके पत्ते से रस निकालकर 10 से 20 एम एल सेवन करने से  गंडमाला अर्थात ग्लैंड की सूजन कम होती है।

click here – Peepal tree uses in hindi

खांसी से छुटकारा –  कभीकभी मौसम परिवर्तन से हमें अत्यधिक खांसी होती है अतः लाजवंती की जड़ का उपयोग करने से हमें खांसी  से छुटकारा मिलता है   लाजवंती की जड़ को गले में बाँधने से हमें खांसी से छुटकारा मिलता है।

पेट फूलना एवं अपच से राहत  कभीकभी हम सही समय पर खाना नहीं खा पाते हैं जिससे कि हमें अपच एवं पेट फूलना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अतः ऐसे में लाजवंती के पत्ती का रस निकालकर 5 से 10 एम एल नियमित सेवन से हमें आपस एवं पेट फूलने से राहत मिलती है।

पेचिश से छुटकारा जैसा कि हम सब जानते हैं लाजवंती का पौधा बहुत ही औषधीय गुणों से परिपूर्ण होता है अतः इसकी जड़ के रस का काढ़ा बनाकर 10 से 20 एम एल सेवन से पेचिश से छुटकारा मिलता है

बवासीर में राहत कभीकभी हम अधिक मसालेदार एवं तीखा खाना खा लेते हैं जिससे कि हमें पेट में जलन और बवासीर या पाइल्स की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है उसमें लाजवंती के घरेलू उपाय से बवासीर या पाइल्स से हमें छुटकारा मिलता है इसके लिए हमें एक चम्मच लाजवंती के पत्ते के जून को दूध में मिलाकर सेवन किया जाता है इसका से 1 दिन में तीन बार किया जाता है जिस से बवासीर से राहत मिलती है

तनाव दूर करने में सहायक आजकल की थकान भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों को तनाव की समस्या होती है तो लाजवंती तनाव दूर करने में अत्याधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लाजवंती के पौधे के औषधीय गुणों का वर्णन आयुर्वेदों में मिलता है इसमें तनाव दूर करने का गुण भी पाया जाता है।

लाजवंती के पौधे के कुछ अन्य फायदे | Other benefits of chui mui plant

साँप एवं बिच्छू के काटने पर उपयोग लाजवंती अत्यंत औषधीय पौधा है इसकी जड़ को पीसकर सेवन करने से सर्प द्वारा काटे जाने पर होने वाले जहर के प्रभाव को कम करता है एवं इसकी पत्ती एवं तने को पीसकर उस जगह पर लगाया जाता है जहां पर सर्प या  बिच्छू ने काटा हो तो इससे पीड़ा कम होती है।

अल्सर का घाव ठीक करने में उपयोगी लाजवंती के जड़ का उपयोग अल्सर के घाव को भरने में किया जाता है जड़ को पीसकर अल्सर में लगाया जाता है जिससे कि लाभ मिलता है।

  • लाजवंती के बीज को पीसकर भी अल्सर में लगाना अत्यंत लाभदायक होता है।

घाव या चोट को भरने में उपयोग कभीकभी बच्चों को खेलकूद में घाव या चोट लग जाती है एवं वयस्कों में किसी भी प्रकार की चोट एवं घाव को भरने में लाजवंती का उपयोग किया जाता है इसमें लाजवंती की जड़ , भारंगी की जड़ एवं शरपुनखा की जड़ को एक समान मात्रा में लेकर पेस्ट बना लिया जाता है एवं घाव या चोट के स्थान पर लगाया जाता है। इन तीनों में से किसी एक का भी पेस्ट घाव या चोट को भरने में लाभदायक है।

ब्लीडिंग या रक्तस्राव को रोकने में जब हमें चोट लग जाती है या कहीं पर घाव हो जाता है तो लाजवंती की जड़ को पीसकर उस स्थान पर लगाया जाता है जहां पर चोट या घाव होता है जिससे वह वहां पर होने वाले रक्त स्त्राव या ब्लीडिंग को रोक देता है।

स्तन के ढीलेपन को दूर करने में उपयोगी  अक्सर  महिलाओं में ऐसा देखा जाता है कि उम्र बढ़ने के साथसाथ उनमें स्तन के ढीलेपन जैसी समस्याएं होने लगती हैं अतः ऐसे में लाजवंती एवं अश्वगंधा की जड़ का लेप बनाकर लगाने से स्तन के ढीलेपन में फायदा होता है।

पीरियड्स में दर्द से छुटकारा महिलाओं एवं लड़कियों में अक्सर देखा जाता है कि मासिक धर्म के दिनों में अत्यधिक दर्द एवं चिड़चिड़ापन होता है इसके साथसाथ अधिक रक्तस्राव की भी समस्या होती है लाजवंती के पौधे में हार्मोन्स को नियंत्रित करने का गुण पाया जाता है जिससे कि रक्तस्राव कम होता है एवं मासिक चक्र नियमित समय से होता है। अतः लाजवंती के पौधे को पीसकर 10 से 20 ml रस निकाल कर शहद , या दूध के साथ मिलाकर दिन में 3 बार सेवन करने से राहत मिलती है।

Read More – rhus tox 30 uses in hindi

लाजवंती के पौधे का सेवन कैसे करें ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लाजवंती या छुई मुई का पौधा अत्यंत औषधीय गुणों से परिपूर्ण होता है अतः इसकी पत्ती , तना , जड़ एवं बीज सभी में कुछ ना कुछ औषधीय गुण पाए जाते हैं अतः इनका अलगअलग लोगों में अलगअलग तरीकों से सेवन किया जाता है सामान्यता इनकी पत्ती जड़ तना एवं बीज को पीसकर उपयोग में लाया जाता है इनको पीसकर शहद मिश्री या दूध में मिलाकर सेवन किया जाता है।

लाजवंती के पौधे को उगाना | how to grow Chui mui plant

लाजवंती का पौधा वैसे तो उसने एवं क्षेत्रों में उगाया जाता है परंतु आजकल इसके औषधीय गुणों को जानने के बाद सभी जगहों पर इसका उपयोग एवं इसे उगाया जा रहा है।

छुईमुई का वानस्पतिक नाम क्या है?

Mimosa pudica

स्वास्थ्य सम्बंधित अच्छी सलाह

जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि आजकल सभी चीजों में मिलावट होती है एवं हम घर के खाने को छोड़कर junk food खाना ज्यादा पसंद है जिससे कि हमारे स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है फिर हम एलोपैथी की दवाओं का ज्यादा उपयोग करने लगते हैं जिससे कि हमारी किडनी खराब हो जाती है एवं बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो मेरा आप सबसे बस एक ही निवेदन है कि जितना हो सके उतना ज्यादा हमें आयुर्वेद की दवाओं का सेवन करना चाहिए।

click here – रोज खाएं 1 कीवी, डेंगू से लड़ने में मिलेगी मदद और इम्यूनिटी होगी मजबूत

छुईमुई का पौधा किस काम आता है, लाजवंती का बीज खाने से क्या होता है, छुई मुई का पौधा क्यों मुरझा जाता है, छुई मुई के बीज, लाजवंती कितने प्रकार की होती है, लाजवंती के नुकसान, छुईमुई का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं, छुईमुई का पौधा कहां मिलेगा

Conclusion –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट Chui mui plant uses in hindi जरूर पसंद आई होगी यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो हमसे जुड़े रहें एवं हमें facebook, instagram, twitter पर हमें follow करें।

हमने इस Chui mui plant uses in hindi पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और अगर फिर भी आपको कुछ समझ आया हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं या फिर अपने चिकित्सक से पूर्ण रूप से परामर्श कर सकते हैं।